दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में जानलेवा विषाणु कोरोना वायरस काफी तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 34,602 मरीज इससे ठीक हुए हैं। इसके बाद देश में इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या आठ लाख के पार पहुंच गई है और कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 63.45 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 24 जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 8,17,209 लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 4,40,135 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की जांच के लिए देशभर में 1,284 लैब हैं। इन लैबों में 23 जुलाई को 3,52,801 सैंपलों की जांच हुई। देश में अब तक 1,54,28,170 सैंपलों की जांच हो चुकी है।