संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी ने छवि बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज भी तीखा हमला किया। उन्होंने ने देश के राष्ट्रीय संस्थानों पर मोदी की छवि बनाने के काम में लगे रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक व्यक्ति की छवि राष्ट्रीय परिकल्पना का विकल्प नहीं हो सकती है।

राहुल ने ट्विटर पर एक वीडियो में कहा कि चीन के साथ मानसिक मजबूती से निपटना पड़ेगा और यह तब ही संभव है जब आप खुद मजबूत स्थिति में होंगे। ध्यान यह देना है कि वे कमजोरी नहीं पकड़े, यदि उन्होंने हमारी कमजोरी पकड़ ली तो फिर गड़बड़ है। उन्होंने चीन की आक्रामकता से निपटने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा यदि यह नहीं है तो फिर चीन से नहीं निपट सकते। यह बात सिर्फ राष्ट्रीय  नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण की है और इसके लिए हमें वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा। उन्होंने कहा कि भारत को अब एक ‘विचार’ बनना होगा क्योंकि ‘वैश्विक विचार’ यानी बड़े स्तर पर सोचने से ही देश की रक्षा की जा सकती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में बीजेपी के सत्ता संभालने के बाद से भारत का दृष्टिकोण कहीं गायब सा हो गया है। चाहे अर्थव्यवस्था की बात हो या सीमा विवाद की; हर क्षेत्र में हम पिछड़ते जा रहे हैं। पीएम अपनी आभासी छवि से देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं दावे से आपको कहता हूँ कि दृष्टिकोण नहीं है और इसलिए ही आज चीन भारत भूमि पर घुसा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here