संवाददाता

प्रखर प्रहरी

भोपालः भोपाल 25 जुलाई से 10 दिनों लॉक रहेगा। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए 25 जुलाई से 10 दिनों तक यहां पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस बात की जानकारी राज्य के गॉहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज शाम दी।

उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 23 और 24 जुलाई को इसलिए छुट्ट दी गई है कि लोग कोरोना संबंधी उपायों को ध्यान में रखकर आवश्यक वस्तुएं खरीद लें। यदि किसी को भोपाल से बाहर जाना है या आना है, तो वे कर सकते हैं। इसके बाद आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य कोई रियायत प्रदान नहीं की जाएगी। लॉकडाउन 24 जुलाई की मध्य रात से तीन अगस्त की मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 10 दिनों तक भोपाल शहर की सीमाएं भी सील रहेंगी। बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान पड़ने वाले त्यौहार आदि भी सभी लोग घर पर ही रहकर मनाएं। इस संबंध में प्रशासन की ओर से शीघ्र ही व्यापक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। लॉकडाउन के दौरान दवाइयां और सब्जी आदि मिलते रहेंगे। बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। सरकारी राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी।

आपको बता दें कि भोपाल में पिछले 22 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। यहां पर अब तक 4800 ज्यादा लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं। वहीं 143 लोगाें की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here