दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट आज वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और ट्विटर इंडिया के खिलाफ अदालत की अवमानना मामले की सुनवाई करेगा। कोर्ट भूषण के कुछ विवादित ट्वीटों को लेकर यह कार्रवाई कर रहा है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनके किस ट्वीट पर यह कार्रवाई की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामलों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए भूषण के खिलाफ 21 जुलाई को अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू की थी। कोर्ट ने इस मामले में श्री भूषण के साथ-साथ ट्विटर इंडिया को भी प्रतिवादी बनाया है। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच आज इस मामले पर सुनवाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड्स के मुताबिक भूषण और ट्विटर इंडिया के खिलाफ स्वतः संज्ञान से एसएमसी (क्रिमिनल) नं. 1/2020 नंबर से 21 जुलाई को शाम 3.40 बजे मामला दर्ज किया गया। वहीं देर रात इस मामले को आज सुनवाई के लिए कॉज लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here