दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में प्राण घातक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7.42 लाख से अधिक हो गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना 22752 नये मामले दर्ज किये हैं। वहीं इस दौरान 482 लोगों की इस जानलेवा विषणा के कारण मौत हुई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आठ जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 7,42,417 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। वहीं 20,642 लोगों ने जान गंवाई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,883 लोग इससे ठीक हुए हैं और इस तरह से अब तक 4,56,831 लोग इससे निजात पा चुके हैं। भारत में इस समय कोरोना के 2,64,944 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटाें में संंक्रमण के 5,134 मामले दर्ज किये गये हैं, जिसके कारण संक्रमितों का आंकड़ा 2,17,121 पर पहुंच गया है। वहीं इस दौरान 224 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,250 हो गई है। राज्य में 1,18,558 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,616 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण संक्रमितों की संख्या 1,18,594 पर पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1636 हो गई है। राज्य में 71,116 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना कोरोना के कारण स्थिति काफी खराब है। यहां अब तक 1,02,831 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तक 3,165 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 74,217 मरीज ठीक हुए हैं। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 अब तक 37,550 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1977 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 26,720 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा यूपी और तेलंगाना सहित देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
It’s fantastic that you are getting thoughts from this paragraph as well as from our discussion made at this time.
my webpage – nha cai uy tin
I do not even know how I ended up here, but I thought this post was good.
I do not know who you are but definitely you’re going to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!
Check out my web-site – fb88