विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से दुनियाभर में प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1.14 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि 5.33 लाख से ज्यादा लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है। भारत अब इस संक्रमण से विश्व में सर्वाधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत में अब तक 6,97,413 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 19,693 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,1450247 हो गई है जबकि 5,34273 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से अब तक 28,88,730 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,29,947 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

ब्राजील में अब तक 16,03,055 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 64,867 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रूस में अब तक 6,80,283 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,145 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,02,718 हो गई तथा 10,589 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में चिली विश्व में छठे स्थान पर हैं। यहां अब तक कोरोना से 2,95,532 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 6308 है। ब्रिटेन में कोविड-19 से अब तक 2,86,931 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,305 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने के मामले में मेक्सिको आठवें स्थान पर है। यहां संक्रमितों की संख्या 2,56,848 पहुंच गई है और अब तक इसके कारण 30,639 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना से 250,545 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,385 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली इस महामारी से प्रभावित होने के मामसे में 10 वें स्थान पर है यहां अब तक कोविड-19 से 2,41,611 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,861 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ईरान, पाकिस्तान, सऊदी अरब और फ्रांस सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here