दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्राण घातक कोरोना कोेरोना वायरस से भारत में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के रिकॉर्ड 20,903 नये मामले दर्ज किये गये। देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या आंकड़ा सवा छह लाख के पार पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से तीन जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 20,903 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 6,25,544 हो गई है। वहीं इस दौरान इस संक्रमण से 379 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक इस जानलेवा विषाणु के कारण 18,213 लोगों की मौत हो चुकी है। थोड़ी सी राहत की बात यह है कि इस दौैरान देशभर में 20032 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। देश में अब तक 3,79,892 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। स्वस्थ होने वालों में ज्यादातर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के हैं। महाराष्ट्र में 8,018 लोग, तमिलनाडु में 3095 और दिल्ली में 3015 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,27,439 सक्रिय मामले हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here