संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 2373 नये मामले दर्ज किये गये हैं। अब यह इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 92175 हो गई है। वहीं इस दौरान 61 मरीज की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2864 हो गई है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से द जून को जारी किये गये आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 3015 मरीज ठीक हुए और अब इससे निजात पाने वाले लोगों की कुल 63008 हो चुकी है। दो जून तक यहां कोरोना के 26304 सक्रिय मामले हैं। यहां अब तक 572530 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी पिछले 24 घंटों में 20832 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 10978 और रैपिड एंटीजेन जांच 9844 थी। दिल्ली में कोरोना के कुल बेड्स 15243 हैं जिसमें से 5747 पर मरीज हैं जबकि 9496 खाली हैं। होम आइसाेलेशन में 16129 मरीज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here