दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः जानलेवा कोरोना वायरस से भारत में स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 19,148 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा संक्रमितों की संख्या अब छह लाख के पार पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दो जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,04,641 है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 434 लोगों की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 17,834 हो गई है। इस अवधि में 11,881 रोगी संक्रमणमुक्त हुए हैं। इस तरह से देश में अब तक कुल 3,59,860 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,26,947 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से देश में सर्वाधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। यहां पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 5,537 मामले दर्ज किये गये है और 198 लोगों की मौत हुई हुई। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,80,298 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,053 हो गई है। वहीं 93,154 लोग इस जानलेवा विषाणु से ठीक हुए हैं।  

कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3,882 नये लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही इसकी चपेट में आने वाले लोगों की बढ़कर 94,049 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 63 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,264 हो गई है। राज्य में 52,926 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और यहां संक्रमितों का आंकड़ा 89,802 पर पहुंच गया है तथा मृतकों की संख्या 2,803 हो गयी है।  राजधानी में 59,992 मरीज रोगमुक्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान  पर है। गुजरात में अब तक 33,232 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1,867 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 24,030 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए  हैं। इसके अलावा यूपी और राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here