बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में विमान ईंधन के दाम गत एक महीने में दोगुने हो गये हैं। इसकी कीमत में आज आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से विमान ईंधन की कीमत 7.48 प्रतिशत बढ़कर 41,992.81 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले यहां इसकी कीमत 39,069.87 रुपये प्रति किलोलीटर थी।

आपको बता दें कि विमान ईंधन के मूल्य की समीक्षा हर 15 दिन में की जाती है। 01 जून से इसके दाम लगातार तीसरी बार बढ़ाये गये हैं। मुंबई में इसकी कीमत 98.38 प्रतिशत, चेन्नई में 96.22 प्रतिशत, दिल्ली में 95.78 प्रतिशत और कोलकाता में 76.14 प्रतिशत बढ़ चुकी है। विमान सेवा कंपनियों के कुल व्यय में 35 से 40 प्रतिशत ईंधन के मद में खर्च होता है। कीमतों में तेज बढ़ोतरी से उन पर वित्तीय दबाव बढ़ेगा। एयरलाइंस कंपनिया लंबे समय से इसे जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर के दायरे में लाने की मांग कर रही हैं। पेट्रोल-डीजल के साथ विमान ईंधन को भी जीएसटी से बाहर रखा गया है। इस पर पुरानी व्यवस्था के तहत केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क और राज्य सरकारें वैट लगाती हैं। कोलकाता में विमान ईंधन आज से 5.86 प्रतिशत, मुंबई में 7.81 प्रतिशत और चेन्नई में 7.69 प्रतिशत महंगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here