दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण देश में स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हस्सों में इस संक्रमण के रिकॉर्ड 16,922 नये मामले दर्ज किये गये। देश में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा 4.73 लाख के पार हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 25 जून को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अब तक 4,73,105 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से से 418 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,894 हो गई है। इस अवधि में 13,012 रोगी ठीक हुए है और इसके साथ ही इससे निजात पाने वाले लोगों की मिलाकर अब तक 2,71,697 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,86,514 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3,890 मामले दर्ज किये गये और 208 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,900 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,739 हो गई है। राज्य में अब तक 4,161 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 73,792 हो गई है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 3,788 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70,390 हो गया।इसके साथ ही दिल्ली ने कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में मायानगरी मंबई को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला महानगर है। इस अवधि में 64 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2,365 हो गई।  राजधानी में 41,437 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 67,468 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 866 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 37,763 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 28,943 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1735 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 21,088 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके अलावा यूपी और राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों में यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here