संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष  वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP की सरकार जानता को सुविधा प्रदान करने की बजाय सिर्फ़ भ्रष्टाचार करने में लगी रही और तीन ब्रांडों महादेव, इंडो स्पिट, ब्रिंडको के फायदा पहुंचाने के लिए मनमाने तरीके से आबकारी नीति को बदलने का काम किया।

उन्होंने रविवार को प्रदेश सरकार की ओर से नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की दो रिपोर्टों को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के मुद्दे पर कहा कि इन रिपोर्टों के विधानसभा में रखे जाने के बाद आप के नेता और उनके सभी विधायक प्रदर्शन कर अपने भ्रष्टाचार से दिल्ली के लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हमने विधानसभा चुनाव में संकल्प लिया था कि विधानसभा की पहली बैठक में ही कैग की रिपोर्ट को रखेंगे और आज जब रिपोर्ट सामने आ गई है, तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से गायब हैं। उनके विधायक जो अब बेरोजगार हो चुके हैं, झूठे प्रदर्शन कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “आज भी जनता उनसे पूछना चाहती है कि आखिर आबकारी नीति को क्यों वापस लिया, कमिशन क्यों बढ़ाएं गए।”

उन्होंने कहा कि अफ़सोस इस बात की हैं कि AAP की सरकार जानता को सुविधा प्रदान करने की बजाय सिर्फ़ भ्रष्टाचार करने में लगी रही। शराब नीति किस तरह से जानबूझकर बदली गई। तीन ब्रांड्स को फ़ायदा पहुंचाया गया, जिसमें महादेव, इंडो स्पिट, ब्रिंडको प्रमुख हैं। तीन ब्रांडों ने आबकारी नीति को बदल दिया। आप के नेता केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह खेल खेला। जांच होगी और दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को सेवाएं प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन आप जनसेवक कम और दिल्ली की दुश्मन थी। उन्होंने कहा, “कोविड के दौरान हमने देखा कि दिल्ली के अस्पतालों की क्या स्थिति थी। इतना ही नहीं कैग की रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, उसके अनुसार 2016-17 में घोषित 10,000 नए बेड में से केवल 1,357 बेड ही जोड़े गए। मुझे विश्वास है कि श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार सभी कामों को पूरा करेगी।”

उन्होंने कहा कि पैसे कमाने के लिए आप नेताओं ने अपने घरों में क्लीनिक खोले,  जिसका किराया भी वह ख़ुद ही वसूल करते थे।, लेकिन रिपोर्ट से साफ़ पता चल चुका है कि मोहल्ला क्लीनिक में कोई डॉक्टर और दवा नहीं थी। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में मात्र 30 सेकंड में मरीज की देखभाल की गयी।

इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना को लेकर आप नेताओं की ओर से पूछे जा रहे  सवालों के मुद्दे पर कहा कि आयुष्मान भारत को मंजूरी मिल गई है और कानूनी प्रक्रिया पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा, “हमने पहले दिन ही कहा था कि हम उन्हें (आप के नेताओं को) नौकरी देंगे। वे सवाल नहीं उठा रहे हैं, हम उन्हें रोजगार दे रहे हैं। हमारे पास तीन साल का पांचवां लक्ष्य है, लेकिन हम उससे पहले ही उसे पूरा कर लेंगे, पानी में क्रूज चलेंगे और यमुना वाटर फ्रंट बनाया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here