संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी तथा सुशासन और कुशासन में अंतर बताते हुए AAP और पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार की स्थापना का दिन एक संदेश देने का दिन होता है और कल 27 वर्ष के अंतराल के बाद बनी बीजेपी सरकार ने अपने पहले ही दिन एक बड़ा संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा, “हमने यह संदेश देने का काम किया कि सरकार के, मुख्यमंत्री के या पार्टी के महिमामंडन में जनधन का एक पैसा नही लुटायेंगे।”
उन्होंने कहा कि बीजेपी गुड गर्वनेंस एवं सुशासन के लिए जानी जाती है, जिसकी पहली झलक दिल्ली वालों को कल देखने को मिली। बीजेपी के गुड गर्वनेंस की इस पहली झलक ने AAP कुशासन की पोल खोल कर रख दी है।
उन्होंने दिल्ली वालों ने 2015 एवं 2020 में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का वक्त देखा था कि शपथ ग्रहण के एक दिन पहले दिल्ली की सड़के होडिंग्स और अखबार विज्ञापन से पटे हुए थे। उन्होंने बताया कि उस समय तत्कालीन सरकार ने दिल्ली के करदाताओं के पैसे से ये विज्ञापन दिये थे। उन्होंने बताया कि 2020 में तत्कालीन केजरीवाल सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह के विज्ञापन पर 4.52 करोड़ रुपये दिल्ली के करदाताओं के खर्च किये थे।
सचदेवा ने कहा कि इसके ठीक विपरीत कल जब दिल्ली की बीजेपी सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह के प्रचार पर दिल्ली के सरकारी खजाने से एक पैसा भी खर्च नही किया गया। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में बीजेपी सरकार के विकसित दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली वालों को आमंत्रित करने के जो विज्ञापन दिए गये, जो होर्डिंग लगाये गए उनका सारा खर्च दिल्ली बीजेपी ने खुद वहन किया।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इसके ठीक विपरीत दिल्ली वालों को अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा 2020 में सरकार स्थापना के समय सरकारी खजाने से तीन दिन तक चलाया गया अपने महिमामंडन का कैम्पेन आज भी याद है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने 2020 में अपनी तीसरी सरकार की स्थापना पर 4.52 करोड़ रूपए दिन केवल विज्ञापन पर उड़ा डाले थे, जबकि बीजेपी ने कल सरकारी पैसे से ज़ीरो खर्च किया।
उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि अरविंद शासन में विज्ञापन देने लेने के लिए जो ऐजेंसी काम कर रही थी, उसका काम पारदर्शी नहीं था और जन-धन की भारी लूट हुई। दिल्ली की बीजेपी सरकार की विज्ञापन पॉलिसी पूरी तरह पारदर्शी होगी और हर विज्ञापन जनता के सार्वजनिक हित में जारी होगा।
पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर और मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल भी उपस्थित थे।