संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने नई सरकार के गठन की कवायद तेज कर दी। पार्टी नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से आयोजित करेगी और इसमें राष्ट्रीय राजधानी के सभी धर्मों के प्रमुखों को  आमंत्रित करने की योजना बना रही है।
शपथ ग्रहण समारोह की  तैयारियों को लेकर सोमवार को यहां एक अहम बैठक हुई, जिसमें बीजेपी  के  राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुग तथा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष  वीरेंद्र सचदेवा शामिल थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों  नेता शपथ ग्रहण समारोह के तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

सूत्रों  से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के चयन के लिए  18 फरवरी को पर्यवेक्षक नियुक्त कर सकती है। वहीं, विधायक दल की बैठक 19  फरवरी को और शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को आयोजित होने की संभावना है।

सूत्रों  ने बताया कि पार्टी शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय राजधानी के मंदिरों,  गुरुद्वारों, चर्चों, मठों और मस्जिदों के इमामों को आमंत्रित करेंगी।  सूत्रों ने बताया कि पार्टी शपथ ग्रहण समारोह में जामा मस्जिद के इमाम को  भी आमंत्रित करेगी। साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद  केजरीवाल, कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस के नेताओं को भी  आमंत्रित किया जाएगा।

आपको बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली  विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करते हुए 27 साल बाद राष्ट्रीय  राजधानी की सत्ता में वापसी की है। पार्टी ने विधानसभा की 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) महज 22 सीटों पर सिमट  कर रह गई है।

सूत्रों ने बताया कि शपथग्रह समारोह का आयोजन भव्य तरीके  से किया जाएगा। इस में इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केंद्रीय  मंत्रिमंडल और पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार  बीजेपी  और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित 21 राज्यों के  मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथग्रहण समारोह में भाग लेंगे।

सूत्रों  ने बताया कि कॉरपोरेट जगत के दिग्गज, उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी,  संत और ऋषि भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वहीं, दिल्ली के विभिन्न  वर्ग के 12,000-16,000 निवासियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here