मुंबईः महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में 30 से 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड छह तक इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा। यह जानकारी महाराष्ट्र साइबर सेल ने जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साइबर विभाग ने आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और कॉमेडी शो के सभी एपिसोड (कुल 18) को हटाने की मांग की है। साइबर विभाग ने अपनी जांच के दौरान पाया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले और शो से जुड़े अन्य लोग, जिनमें अतिथि भी शामिल हैं, जो कार्यक्रम में अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते देखे गए। उन्होंने बताया कि विभाग ने शो के जजों और अतिथियों सहित ऐसे लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है।

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और शो के निर्माताओं को तलब किया है। एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘ये टिप्पणियां, जिनसे व्यापक सार्वजनिक आक्रोश पैदा हुआ है, प्रत्येक व्यक्ति के सम्मान और गरिमा का उल्लंघन करती हैं, विशेषकर ऐसे समाज में जो समानता और आपसी सम्मान को कायम रखता है।’

महिला आयोग ने उन्हें आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है। बयान में कहा गया है कि सुनवाई 17 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी। आपको बता दें कि कॉमेडियन समय रैना द्वारा आयोजित शो में आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई टिप्पणियों को आपत्तिजनक और अपमानजनक माना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here