संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल बाद कमल राज स्थापित हो गया है और 12 साल से सत्ता पर आसीन AAP का किला ध्वस्त हो गया है। 2020 में 62 सीट जीतने वाली AAP महज 22 सीटों पर सिमट गई है। वहीं, बीजेपी अपनी सीटों की संख्या आठ से बढ़ाकर 48 करने में कामयाब हुई है। इसके साथ ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर उपचुनाव में भी जीत हासिल की है और फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार का बदला ले लिया है।

27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में प्रचंड बहुमत हासिल की है और शानदार तरीके से सत्ता में वापसी की है। वहीं, आम आदमी पार्टी का चौथी बार सरकार बनाने का सपना चकनाचूर हुआ है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया समेत कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं। हालांकि सीएम आतिशी बमुश्किल अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं। वहीं, कुछ बेहतर की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस की एक बार फिर दुर्गति हुई है और पार्टी का लगातार तीसरे चुनाव में खाता तक नहीं खुल पाया है। इसके साथ ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में जीत दर्ज की है। मिल्कीपुर उप चुनाव में सिपहसलारों की मदद से बीजेपी को भारी मतों से जिताकर योगी आदित्यनाथ ने कुशल संगठनकर्ता का सबूत दे दिया है।

दिल्ली में लगातार तीन बार सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में जीत का चौंका लगाने के इरादे से उतरी थी, लेकिन बीजेपी ने उसे चौंकाते हुए सत्ता से बेदखल कर दिया है। दिल्ली की 70 सीटों पर 05 फरवरी को मतदान हुआ था।

इस बार बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं, जो पिछली बार उसकी जीती हुईं सीटों से 40 ज्यादा है। वहीं, आम आदमी पार्टी को 40 सीटों का नुकसान हुआ और वह 22 पर सिमट गई है। इस चुनाव में जिस पार्टी के लिए नतीजे नहीं बदले, वो है कांग्रेस। दिल्ली के लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में वह खाता नहीं खोल पाई।

बीजेपी की जीत की वजहः इस बार बीजेपी ने मुखरता के साथ चुनाव लड़ा। शीशमहल, यमुना का पानी, शराब घोटाला और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल जाने जैसे मुद्दों पर पार्टी ने उसे जमकर घेरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आप’ को ‘आपदा’ करार दिया। इसके साथ ही बीजेपी ने मुफ्त की योजनाओं को भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया। यानी बीजेपी ने AAP को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब नतीजे सामने आए तो बीजेपी को 45.56% वोट मिले, जो 2020 के 38.7% वोट से ज्यादा थे। इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की रही, जिन्होंने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल को हरा दिया। उनके खिलाफ कांग्रेस से संदीप दीक्षित भी मैदान में थे।

AAP की हार की वजहः शराब घोटाला मामले में खुद केजरीवाल की गिरफ्तारी और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के कारण आम आदमी पार्टी का नेतृत्व कमजोर हो गया। साथ ही शीशमहल और यमुना के पानी में जहर जैसे मुद्दों पर पार्टी घिर गई। रही-सही कसर पार्टी कुछ नेताओं के बगावती तेवरों ने पूरा कर दिया। नतीजा यह रहा कि केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए। मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में थे, लेकिन वे भी हार गए। सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, राखी बिड़लान पहली बार चुनाव लड़ रहे अवध ओझा को भी हार का सामना करना पड़ा। बड़े नेताओं में सिर्फ निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री गोपाल राय अपनी सीट बचा सके।

कांग्रेस की दुर्दशा की वजहः इस चुनाव में ऐसा प्रतीत हुआ कि कांग्रेस अपनी जीत के लिए नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी को हरवाने के लिए मैदान में थी। उसने अहम सीटों पर सोच-समझकर उम्मीदवार उतारे। कांग्रेस तो खाता नहीं खोल सकी, लेकिन 10 से ज्यादा सीटों पर उसने आम आदमी पार्टी को जीतने से रोक दिया। अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यह चुनाव मिलकर लड़ा होता तो बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती थीं। कांग्रेस के लिए भी नई दिल्ली सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न था, जहां से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित मैदान में थे। उन्हें 4568 वोट मिले।

किसने क्या कहाः पीएम मोदी ने कहा, ‘शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया। कोरोनाकाल में ‘आप-दा’ वाले शीशमहल बना रहे थे। उन्होंने घोटाले छिपाने के लिए साजिशें रचीं। हम पहले विधानसभा सत्र में सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखेंगे। भ्रष्टाचार की जांच होगी। लूटने वालों को लौटाना होगा। ये मोदी की गारंटी है। दिल्ली के जनादेश से ये भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकट, झूठ-फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया।’

केजरीवाल ने कहा, ‘हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘हम दिल्ली के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। राज्य के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद। हालांकि, कांग्रेस को दिल्ली में तीसरी बार चुनावी हार का सामना करना पड़ा और पार्टी 70 सदस्यीय विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीत सकी। पार्टी ने प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में भी करारी हार झेली। इसके अलावा, कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली में कोई सीट नहीं जीती, जिसे उसने आप (AAP) के साथ गठबंधन में लड़ा था।’

कौन बनेगा सीएमः दिल्ली के अगले सीएम को लेकर प्रवेश वर्मा, दुष्यंत गौतम और विजेंदर गुप्ता जैसे नामों की चर्चा है। हालांकि, बीजेपी की अन्य राज्यों के लिए रणनीति बताती है कि पार्टी किसी चौंका देने वाले नाम पर मुहर लगाती है। ऐसे में आने वाले दिनों में ही यह तय होगा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? सरकार बनने के बाद शुरुआती फैसले क्या होते हैं, इस पर भी नजर रहेगी।

उधर, AAP के खेमे में इस पर फैसला होगा कि विधानसभा में विपक्ष का नेता कौन बनेगा। आतिशी और गोपाल राय इस पद के दावेदार हैं।

उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हार मिली थी। यहां से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद जीते। अवधेश उस वक्त जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे। उनकी जीत के मायने इस बात से समझे जा सकते हैं कि जीत के बाद सदन में अवधेश प्रसाद पहली पंक्ति में जगह मिली। अवधेश पार्टी अध्यक्ष अखिलेश के बगल में बैठते दिखाई दिए। इस चुनाव को भाजपा ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री चुनाव प्रबंधन में लगे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here