संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त होते हुए दिखाई दे रहा है। एग्जिट पोल के नतीजों में दिल्ली विधानसभा में बीजेपी को बहुत मिलता दिख रहा है। विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार को हुए मतदान के बाद 11 संस्थानों एग्जिट पोल के नतीजे जारी किये, जिनमें से 09 में बीजेपी को बहुमत, तो 02 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान है।

पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, JVC और पोल डायरी ने अपने एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने का अनुमान जताया है।

आपको बता दें कि अगर बीजेपी को बहुमत मिलता है, तो वो 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटेगी। इससे पहले 1993 में बीजेपी ने 49 सीटें जीतीं और 05 साल में 03 CM बनाए थे। सबसे पहले मदनलाल खुराना, फिर साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बनी थीं।

मौजूदा समय में तीनों नेताओं की संताने दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं। खुराना के बेटे हरीश खुराना मोतीनगर से, साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से सांसद हैं।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार शाम 05 बजे तक 57.70% वोटिंग हो चुकी है। अंतिम आंकड़े अभी नहीं आए हैं। नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here