संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) में भगदड़ शुरू हो गई है। AAP के आठ विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया। ये सभी विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज थे। इस्तीफा देने वाले विधायकों ने पार्टी में भ्रष्टाचार को इस्तीफे की वजह बताया है। आपको बता दें कि पांच दिन बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
महरौली से दो बार के विधायक नरेश यादव ने कहा, “AAP का उदय अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था, लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।”
उधर, AAP विधायक ऋतुराज झा ने बीजेपी पर विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मुझे भी पार्टी छोड़ने का लालच दिया गया था, लेकिन मैं आखिरी दम तक AAP में रहूंगा।”
वहीं, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा, “मुझे विधायकों के इस्तीफे की जानकारी नहीं है। मैं 05 बजे सेक्रेटेरिएट से निकल गया था। उसके बाद इस्तीफा दिया होगा।”
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 21 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच यानी 30 दिनों में कुल 05 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। इसमें 26 विधायकों के टिकट काट दिए गए थे जबकि 04 विधायकों की सीट बदली गई थी। दिल्ली में 05 फरवरी को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 08 फरवरी को आएगा।
सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर को कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान का नाम नहीं था। इस पर अब्दुल रहमान खुलकर अरविंद केजरीवाल के विरोध में आ गए थे और 10 दिसंबर को अब्दुल रहमान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर मुस्लिमों के प्रति बेरुखी का आरोप लगाया था। आइए अब आपको बताते हैं कि इस्तीफा देने वाले विधायकों ने क्या कहा…
- महरौली सीट से विधायक रहे नरेश यादव ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि AAP ने भ्रष्टाचारियों को ही पार्टी में शामिल कर लिया है।
- आदर्श नगर से विधायक रहे पवन शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से भटक चुकी है। AAP की दुर्दशा देख कर मन बहुत दुखी है।
- बिजवासन से विधायक रहे भूपेंदर सिंह जून ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापन जिन मूल्यों पर की गई थी, अब उन नैतिक मानदंडों की घोर उपेक्षा चिंताजनक है। पार्टी ने आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को टिकट दिया।
- कस्तूरबा नगर से विधायक रहे मदनलाल ने कहा कि मेरा आम आदमी पार्टी से भरोसा पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।
- त्रिलोकपुरी से विधायक रहे रोहित मेहरौलिया ने कहा कि जिन्हें बाबासाहब अंबेडकर की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं, ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता खत्म। मैं AAP की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।
- जनकपुरी से विधायक रहे राजेश ऋषि ने कहा कि AAP भ्रष्टाचार मुक्त शासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर आधारित थी। पार्टी से मैंने इन मूल्यों से एक महत्वपूर्ण दूरी देखी है। पार्टी करप्शन और भाई-भतीजावाद का कटोरा बन गई है।
- पालम से विधायक रहीं भावना गौड़ ने कहा कि मेरा पार्टी से विश्वास पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं
- मादीपुर से विधायक रहे गिरीश सोनी ने कहा कि मेरा मानना है कि पार्टी अपने मूल सिद्धांत से भटक गई है। अब इसकी दिशा उन लक्ष्यों और मूल्यों की ओर नहीं है, जिन्हें मैंने हमेशा बनाए रखा है।
आपको बता दें कि दिल्ली में 05 फरवरी को विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 08 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।