संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है। उन्होंने गुरुवार को AAP और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी नेताओं की सभाओं और रोड शो में उमड़ता जनसैलाब स्पष्ट रूप से संकेत दे रहा है कि लोगों इन दोनों पार्टियों से ऊब चुके हैं और अब वे बदलाव चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू- कश्मीर में उन लोगों का समर्थन किया, जो फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करना चाहते हैं और अलगाववाद, पत्थरबाजों, आतंकियों का समर्थन करते हैं।

धामी ने गुरुवार पालम और दिल्ली कैंट से बीजेपी प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी और भुवन तंवर के पक्ष में रोड शो किया और लोगों से प्रचंड बहुमत से बीजेपी को विजय बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि रोड शो में जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है। पिछले 10 वर्षों से आप ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की है, जबकि बीजेपी ने हमेशा विकास और जनता की भलाई के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन दिल्ली को सशक्त, समृद्ध तथा विकसित बनाने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ही जिताएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने इन चुनाव में केजरीवाल सरकार को जड़ से उखाड़ने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में कई घोटाले किए। कभी शराब घोटाला, तो कभी मुहल्ला क्लीनिक, कभी बस और दवा घोटाला,  तो कभी शीशमहल घोटाले के कारण दिल्ली सरकार हमेशा सुर्खियों में रही। घोटाले के नाम पर यहां पर मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों तक को जेल की हवा खानी पड़ी।”
श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ इसलिए दिल्ली की जनता को नहीं मिल पा रहा है,  क्योंकि यहां पर नाकारी और भ्रष्ट सरकार है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को झाड़ू वालों और कांग्रेसियों के झांसे में नहीं आना है। कांग्रेस ने जम्मू- कश्मीर में उन लोगों का समर्थन किया, जो फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करना चाहते हैं और अलगाववाद, पत्थरबाजों, आतंकियों का समर्थन करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here