संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP  और पूर्व  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा करने वाले केजरीवाल ने इसे तो पेरिस नहीं बनाया, , लेकिन अपने घर को पेरिस जरूर बना दिया।

उन्होंने सैनी दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दिल्ली में आज आप नहीं, आपदा की सरकार है और आपदा को हटाकर दिल्ली से बाहर करने का समय अब आ चुका है।

सैनी ने पटेल नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार आनंद, शालीमार बाग से प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं  से कहा, “मैं आपके पड़ोसी राज्य हरियाणा से आया हूं, हमने हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक- एक योजना को धरातल पर उतरा है। अगली पांच तारीख को ज़ब कमल के फूल पर मतदान करेंगे, तो दिल्ली में भी खुशहाली आएगी।”

उन्होंने कहा युवाओं को अच्छी शिक्षा, नल से स्वच्छ जल, यमुना में साफ पानी और अच्छी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा।  उन्होंने दिल्ली के जनमानस से आगामी चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की और श्री केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह व्यक्ति केवल झूठ बोलने का ही काम करता है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, ” मैं दिल्ली की लोगों की भावना की बात कर रहा हूं कि ऐसे व्यक्ति को दिल्ली की सत्ता में नहीं रहना चाहिए।” उन्होंने शराब घोटाले को लेकर भी केजरीवाल पर तंज कसा और कहा कि  केजरीवाल के कारनामे उसके खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितनी योजनाएं लेकर आए एक भी इन्होंने दिल्ली में लागू नहीं की। दिल्ली के लोगों का आयुष्मान के लाभ से वंचित रखा। इस आपदा सरकार ने दिल्ली की क्या हालत कर दी है। इसने एक बोतल पर एक बोतल मुफ्त में देकर दिल्ली में नशे को बढ़ावा दिया और गरीब आदमियों के अरमानों पर आघात किया।

सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। श्री केजरीवाल तो तिहाड़ जेल से छुट्टी पर आये हैं और चुनाव के बाद तिहाड़ चले जाऐंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here