संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के नेताओं पर निशाना साधा है और चुनावी माहौल में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने नई उलझन पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को कहा कि AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार की बढ़ती संभावना के कारण AAP नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वे रोज़ बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। अब, संजय सिंह और अन्य लोगों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर एक लघु फिल्म बना कर उसकी स्क्रीनिंग करके एक नई उलझन पैदा करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा, “केजरीवाल का यह बयान कि अगर यह फिल्म दिखाई जाती, तो मेरी गिरफ्तारी की साज़िश का सच सामने आता,  इसलिए बीजेपी ने पुलिस को स्क्रीनिंग रोकने के लिए कहा हास्यास्पद है।“

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल और संजय सिंह को समझना चाहिए कि केवल स्व निर्मित फिल्म को निजी तौर पर दिखाने से उनकी बेगुनाही साबित नहीं होगी। उन्हें अदालत में केजरीवाल की बेगुनाही साबित करनी होगी।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, केजरीवाल को यह भी याद रखना चाहिए कि किसी भी निजी स्क्रीनिंग से पहले उन्हें अदालत की अनुमति चाहिए, क्योंकि अदालत ने उन्हें अपने मामले पर सार्वजनिक बयान या चर्चा करने से रोक रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here