संवाददाताः AAP की यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल नागर रविवार को बीजेपी शामिल हो गए। उनके साथ सैकड़ों उनके समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में नागर ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के 200 से अधिक ‘आप’ कार्यकर्ता भी आज बीजेपी में शामिल हुए।

इस अवसर पर मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी अशोक गोयल, प्रदेश प्रवक्ता नितिन त्यागी और शुभेन्दू शेखर अवस्थी भी उपस्थित थे।  बीजेपी में शामिल होने के बाद नागर ने कहा कि वह बीजेपी के साथी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में अशोक गोयल की जीत को सुनिश्चित करेंगे।

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण  सिंह ने कहा कि आज दिल्ली का राजनीतिक वातावरण पूरी तरह बदल चुका है और समाज के हर वर्ग के लोग खासकर युवा एवं महिलाएं बीचे से जुड़कर दिल्ली के नवनिर्माण की कल्पना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here