संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने जिस दिन अपने नए कार्यालय का उद्घाटन किया, उसी दिन हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी कंपनी को बंद कर दिया।
आपको बता दें कि अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलिंग ग्रुप हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी कंपनी बंद करने की घोषणा की है। इस फैसले की पुष्टि कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने की है।
पू्र्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तगड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन कांग्रेस ने अपना नये कार्यालय का उद्घाटन किया, उसी दिन हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी कंपनी को बंद कर दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए राहुल गांधी से पूछा, “ क्या राहुल गांधी इस जिम्मेदारी को अपने ऊपर ले रहे हैं? ”
उन्होंने हिंडनबर्ग का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे लेकर अक्सर सरकार पर निशाना साधती रही है, लेकिन यह एक संयोग है कि कांग्रेस का नया कार्यालय शुरू होने के दिन हिंडनबर्ग ने अपनी दुकान बंद कर दी। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि राहुल गांधी अर्बन नक्सल के चंगुल में फंसे हुये हैं और उनकी सोच माओवादियों वाली है। उन्होंने कहा, “ आप (राहुल गांधी) भारत के नेता प्रतिपक्ष है। क्या कांग्रेस के अच्छे लोगों ने उन्हें समझना बंद कर दिया है। कुछ जिम्मेदार बनिये।”
उन्होंने कहा, “ राहुल गांधी कल बोले कि ‘आवर फाइट इज अगेंस्ट द इंडियन स्टेट’। राहुल गांधी जी आप संसद में विपक्ष के नेता हैं और आप इंडियन स्टेट से लड़ने की बात कर रहे हैं! इंडियन स्टेट भारत के संवैधानिक व्यक्तित्व का परिचय है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बोलने से पहले समझना चाहिये कि वह क्या बोल रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (जीएगी) की रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और कहा, “ सीएजी की रिपोर्ट को इन्होंने (AAP) विधानसभा में नहीं आने दिया। 2,026 करोड़ रुपये के घोटाले को ये लोग (आप वाले) छिपा गये। ”
उन्होंने कहा कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल गये, मनीष सिसोदिया जेल गए, बाकी लोग भी जेल गये, आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी शराब के ठेकेदारों का ऐसा क्या दबाव है, इनके ऊपर की, ये कह रहे हैं कि सरकार बनते ही ये शराब नीति दोबारा लागू करेंगे। उन्होंने कहा, “ दिल्ली की मुख्यमंत्री कह रही हैं कि हमारी सरकार आएगी तो हम शराब नीति को दोबारा लागू करेंगे। अन्ना हजारे के आशीर्वाद से उपजे जनांदोलन में नैतिकता की दुहाई देने वाली पार्टी की पहली प्राथमिकता अब शराब हो गयी है। ”
उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि हिंडनबर्ग कंपनी के बंद होने का ये मतलब नहीं है कि उसकी रिपोर्ट में लगाये गये आरोपों पर अदाणी ग्रुप को क्लीनचिट मिल गयी। उन्होंने कहा कि वे अभी भी इस मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग पर अड़े हुये हैं।