संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय समेत बीजेपी के 32 उम्मीदवारों ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल किये। प्रवेश वर्मा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज मौजूद थीं।
वर्मा ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया।

इससे पहले उन्होंने  गौरी शंकर मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके (प्रवेश वर्मा)  प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं और बीजेपी आठ फरवरी को सरकार बनायेगी।

उन्होंने कहा,“मैं हनुमान मंदिर और गौरी शंकर मंदिर गया था और अब वाल्मीकि मंदिर आया हूं। मैं नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिये काम कर पाउंगा। अरविंद केजरीवाल हारने जा रहे हैं। न केवल नयी दिल्ली विधानसभा में, बल्कि पूरी दिल्ली में और बीजेपी  आठ फरवरी को सरकार बनाने जा रही है और इसी वजह से वह  (अरविंद केजरीवाल) अपना संयम खो चुके हैं। नई दिल्ली के निवासियों ने मुझे बताया है कि वे केजरीवाल को वोट नहीं देंगे।”

वहीं, रमेश बिधूड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहे। रमेश बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, “ यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां सत्ता विरोधी लहर है और लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके ( आतिशी) नामांकन पत्र दाखिल करने के समय 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आये हैं। श्री केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर मुख्यमंत्री बनने नहीं आये हैं।”

उन्होंने कहा,“ यहां मुद्दे सड़क संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के हैं। गोविंदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले चार सालों से जिन ‘आप-दा’ से परेशान हैं। हम उन मुद्दों को उठायेंगे। हम चुनाव इसलिये लड़ रहे हैं,  ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें। दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त कर सकें।”

विजेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने के बाद ने कहा, “ मुझे पूर्ण विश्वास है कि रोहिणी की देवतुल्य जनता रोहिणी में पुनः कमल खिलाकर भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलायेगी। ”

बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज की उपस्थिति में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,“बीजेपी  उम्मीदवारों के नामांकन यात्रा में दिल्ली की जानता ने  भरपूर आशीर्वाद दिया और उम्मीदवारों के पीछे चल रहा जन सैलाब इस बात  का संकेत दे रहा है कि जानता आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचारी सरकार से पूरी तरह से  त्रस्त है और अब वह दिल्ली में परिवर्तन चाहती है। इसलिए जानता इस बार  बीजेपी प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार  लाने वाली है।”

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा। वहीं, आठ फरवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here