संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है और कहा है कि ये दोनों नेता देश विरोधी शक्तियों के साथ मिले हुए हैं।  बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता को संबोधित किया और कहा,  “अदालत के आदेश के अनुसार AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल किसी भी सरकारी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते हैं। इस कारण वह नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन सकते हैं। वह बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को दिल्ली में बसाने वाले अमानतुल्लाह खान या अपराधियों से संबंध रखने वाले नरेश बाल्यान को नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे।”

उन्होंने कहा, “कट्टर बेइमान केजरीवाल भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के साथ मिले हुए हैं। भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जमानत पर बाहर हैं। कोई उनसे दिल्ली के मुद्दों पर प्रश्न नहीं पूछ सके, इसलिए वह झूठी बयानबाजी कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने जा रही है। उन्होंने कहा था -‘मुझे अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही उनके नाम का ऐलान हो जाएगा।’

बीजेपी नेता ने कहा, “हम दिल्ली में मुख्यमंत्री का ऐसा चेहरा देंगे, जो मजबूती से कार्य करेगा और दिल्ली को आगे बढ़ाएगा।” उन्होंने श्री केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “हम ऐसा मुख्यमंत्री का चेहरा देंगे, जो आपकी तरह भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान नहीं होगा।”

उन्होंने कहा कि 14  जनवरी को केजरीवाल ने यह झूठा आरोप लगाया था कि बीजेपी सोने की चेन बांट रही है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा, “ केजरीवाल बार-बार आतिशी को अस्थायी मुख्यमंत्री बताते हुए अपने आप को चेहरा घोषित करते हैं। संवैधानिक पद पर बैठी हुई महिला का वह अपमान कर रहे हैं। सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट की गई।”

उन्होंने कहा कि केजरीवाल, केजरीवाल कम फर्जीवाल ज़्यादा लगते हैं। केजरीवाल उन शक्तियों के साथ खड़े रहते हैं, जो भारत को कमजोर करने का कार्य करती हैं।”

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ऐसा वक्तव्य सामने आया है जिससे हर नागरिक को ठेस लगी है… राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं… भारत का नेता प्रतिपक्ष कहता है कि हम भारत से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के शब्द, क्रियाएं और विश्वास भारत की एकता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाते हैं। ये पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने इस प्रकार का बयान दिया है…राहुल गांधी कहते है कि ‘लड़ाई भारतीय राज्यों के खिलाफ ही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here