संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर यहां की झुग्गी बस्तियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि केजरीवाल ने नरेला में राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने 50000 प्लैटों को खंडहर बना दिया, लेकिन किसी भी झुग्गी वालों को फ्लैट नहीं दिया।

वीरेंद्र सचदेवा रविवार को यहां पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आईपी एक्सेंशन स्थित नेहरु कैम्प झुग्गी बस्ती में पहुंचे और यहां के लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा बेहतर जिंदगी के लिए भाजपा को वोट देने की गुजारिश की। उन्होंने यहां के बच्चों और निवासियों के साथ अपना जन्मदिन बनाया और केक काटा। इस दौरान उन्होंने झुग्गी बस्तियों की बदहाली के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल केवल लोगों को भड़का सकते हैं, उनका जीवन सुधार नहीं सकते है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर बेघर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर मिलेगा।

इस दौरान दिल्ली बीजेपी के झुग्गी सम्पर्क विस्तार अभियान संयोजक विष्णु मित्तल भी उपस्थित थे। सचदेवा ने कहा कि दस साल में केजरीवाल ने नरेला आदि में राजीव आवास योजना के 50000 फ्लैट्स को खंडहर कर दिये, किसी झुग्गी वाले को एक फ्लैट नहीं दिया।

उन्होंने कहा, “10 साल गवाह है कि श्री केजरीवाल केवल लोगों को भड़का सकते हैं, उनका जीवन सुधार नहीं सकते।”

उन्होंने कहा कि हर गरीब जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव- गांव, शहर- शहर में लाखों नहीं, करोड़ों घर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की यह गारंटी कि झुग्गी वाले चाहेंगे, तो झुग्गी बस्ती जहां हैं, वहीं रहेंगी। उन्होंने कहा कि जहां झुग्गी, वहीं मकान की योजना झुग्गी बस्ती वालों को उपलब्ध रहेगी। उन्होंने वादा किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर झुग्गी वालों को डयूसिब/ दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) वैकल्पिक मकान / फ्लैट देगें। इन सबसे ऊपर हमारा संकल्प है कि दिल्ली के हर बेघर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here