संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली शराब घोटाला को लेकर CAG की रिपोर्ट को लेकर AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है और कहा है कि पाठशाला की बात कहकर जगह-जगह मधुशाला खुलवा दी। ये लोग झाड़ू से दारू पर आ गए।

बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ वर्ष 2025 चल रहा है, लेकिन मैं 2026 की बात करने आया हूं, क्योंकि 2025 वित्तीय वर्ष है और शराब घोटाला 2026 करोड़ रुपये का है। ये झाड़ू से दारू पर आये गये। ”

उन्होंने कहा, “ आपदा का जाना जरूरी है, उस पार्टी के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी जेल गये। कोविड के समय सुविधाओं की कमी थी, जनता त्रस्त थी, आम आदमी पार्टी मस्त थी, क्योंकि उस समय शराब घोटाले का ताना-बाना बुना जा रहा था। शराब घोटाले के किंगपिन श्री अरविंद केजरीवाल हैं। इस घोटाले में 2026 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि
हुई है।

बीजेपी सांसद ने कहा, “ दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के 10 सालों की ये यात्रा घोटालों के पाप की है। ये स्वराज की बात करते थे, लेकिन स्वराज से शराब पर आये, इनके आठ मंत्री, 15 विधायक, 01 सांसद और यहां तक कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी जेल गये। हिंदुस्तान में आजादी के बाद कोई ऐसी सरकार नहीं होगी, जिसने इतने पाप किये होंगे, जितने आप ने किये हैं। ”

इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप से सवाल किया और पूछा, “ आखिर आम आदमी पार्टी का चेहरा कौन है। मुख्यमंत्री आतिशी खुद को मुख्यमंत्री नहीं मानती हैं। चुनाव उनके नेतृत्व में नहीं लड़ते। आप के पास एक ईमानदार चेहरा भी नहीं है। दिल्ली की जनता ने इन्हें सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है। ”

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब डबल इंजन की सरकार चाहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह सुनिश्चित होगा कि दिल्ली की जनता को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिले। इसके अलावा हम अपने संकल्प पत्र में किये वादे को 100 फीसदी लागू करेंगे।

आपको बता दें कि एक मीडिया संस्थान ने कैग की रिपोर्ट उसके पास होने का दावा करते हुये कैग ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की शराब नीति की वजह से 2026 करोड़ रुपये की राजस्व की हानि होने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here