संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शिक्षा के मुद्दे पर AAP, प्रदेश सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है और कहा है कि दिल्ली सरकार शिक्षा सुधारों को लेकर बड़ी- बड़ी बातें तो करती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि उसकी सारे सुधार दावें प्रचार तक सीमित है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार गेस्ट टीचर्स को स्थाई करने वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन आज 10 साल बाद भी उनकी समस्या बरकरार है। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में कार्यरत एसटीसी सहित विभिन्न वर्गों के कांट्रेक्ट टीचर्स को महीनों से वेतन नहीं मिला है।

कपूर ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है और कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि आपकी सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम को पैसा ना देने के कारण गत 05 माह से निगम स्कूलों से जुड़े एसटीसी टीचर्स को वेतन नही मिला है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से शिक्षा विभाग को दिल्ली नगर के लिए 08 करोड़ रूपए अविलंब जारी करने का निर्देश देने की मांग की है,  ताकि नगर निगम के एसटीसी टीचर्स को वेतन मिल सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here