संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी ने नकली वोट के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है और उन पर यूपी तथा बिहार के लोगों से नफरत करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि केजरीवाल ने बीजेपी पर यूपी और बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाने का आरोप लगाया है। इसके लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित किया और कहा कि केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में बसे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से नफरत करते हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक संजय मयूख और पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर उपस्थित थे।
इस दौरान सचदेवा ने कहा कि आदमी कितनी भी चतुराई कर ले, लेकिन मन का चोर जुबान पर और काला सच तो जरूर सामने आता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से इतना नफरत करते हैं कि उन्हें नकली वोटर कह दिया।
उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने समय-समय पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। कभी स्वास्थ सेवाओं पर, तो कभी शिक्षा व्यवस्था पर बोझ कहा है और आज तो हर हद पार करके उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को नकली वोटर कह कर अपमानित किया है।”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग दिल्ली की अर्थ व्यवस्था का पहिया चलाते हैं। दिल्ली के सभी लोग उनकी मेहनत का सम्मान करते हैं और हम सब दिल्ली वाले मेहनतकश उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के अपमान का केजरीवाल से बदला लेंगे।
वहीं, मनोज तिवारी कहा कि केजरीवाल और आप का पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का पुराना इतिहास रहा है और एक बार फिर से उन्होंने यही किया है। उन्होंने कहा, “उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि आपकी हिम्मत कैसे हुई कि आप पूर्वांचलियों को फर्जी कहे।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के वादे, उनके होर्डिंग्स और आचरण-नियत सब फर्जी हैं। अवैध बंगलादेशियों और रोहिंग्याओं को बुलाकर वोटर बनवाते हैं और आज जब उन्हें निकालने का काम किया जा रहा है तो उन्हें जलन हो रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचलवासी दिल्ली आते हैं तो मेहनत मजदूरी करते हैं और एक छोटा मकान लेकर यहां सिर्फ अपना गुजर करते हैं, लेकिन कभी अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं करते।
उन्होंने कहा कि शीशमहल में रहने वाले श्री केजरीवाल तो दिल्ली के मालिक हैं, इसलिए सिग्नेचर ब्रिज से अपने गुंडो से मुझे धक्का दिलवाकर जान से मारने का प्रयास किया था।
मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्वांचलवासियों को ना तो साफ पानी दे पाए, ना ही उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दे पाए, यहां तक कि शिक्षा के नाम पर भी सिर्फ फर्जी वादे किए। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के शांति प्रिय लोगों को केजरीवाल पसंद नहीं है, इसलिए ये लोग इस बार विधानसभा चुनाव में उन्हें उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं।”