संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को झूठ तथा भ्रष्टाचार रूप आम आदमी पार्टी और सच तथा विकास रूपी बीजेपी में किसी एक को चुनने का अवसर बताया है और उम्मीद जताई है कि दिल्ली की जनता सच और विकास को चुनेगी और दिल्ली को आप-दा से मुक्त करवायेगी।
26 साल से दिल्ली की सत्ता से दूर बैठी बीजेपी इस बार प्रदेश के सियासी बागडोर को हासिल करने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी की ओर से गई चुनावी तैयारियों को जायजा लिया। नड्डा आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और करीब पांच घंटे तक बैठक कर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से साथ बैठक की और उनसे पार्टी की चुनावी रणनीति और जमीनी स्तर पर मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की।
इस दौरान बीजेपी के चुनाव प्रभारी एवं सांसद बैजयंत पांडा, सह चुनाव प्रभारी एवं सांसद अतुल गर्ग, सह प्रभारी डा. अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री पवन राणा, चुनाव संचालन समिती प्रमुख सांसद हर्ष मल्होत्रा, सह प्रमुख सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उपस्थित रहे।
इसके बाद उन्हें दिल्ली प्रदेश भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर गठित चुनाव प्रबंधन समिति तथा अन्य समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
पार्टी सूत्रों ने कहा, “नड्डा ने पदाधिकारियों से अब तक के चुनाव प्रचार अभियान और जमीनी स्तर पर मिले फीडबैक की जानकारी ली और उन्हें हर मतदाता तक पहुंचने और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं के बारे में अवगत कराने को कहा।”
उन्होंने कहा, ”यह चुनाव अवसर है झूठ और भ्रष्टाचार रूपी अरविंद केजरीवाल और सच तथा विकास रूपी बीजेपी में से किसी एक को चुनने का। हमें विश्वास है दिल्ली वाले इस चुनाव में सच और विकास को चुनेंगे और दिल्ली को आप-दा से मुक्त करवायेंगे।
नड्डा ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और समिति के सदस्यों के साथ बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बनाए गए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के मॉडल (जिसे बीजेपी शीश महल करती है) का अवलोकन किया।
आपको बता दें कि बीजेपी ने केजरीवाल के सरकारी आवास छह फ्लैग स्टाफ रोड ( केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान का सरकारी आवास) के सौंदर्यीकरण को चुनावी मुद्दा बनाया है और इस मुद्दे पर वह केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी पर लगातार हमला कर रही है। भाजपा श्री केजरीवाल और आप सरकार पर जनता के कर के पैसे को बर्बाद करने का आरोप लगा रही है। भाजपा के अनुसार केजरीवाल ने अपने शीश महल पर 75 से 80 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।