संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी दिल्ली प्रदेश के महामंत्री एवं सांसद योंगेद्र चांदोलिया ने सोमवार को प्रदेश सरकार के रवैये से परेशान अतिथि शिक्षकों के साथ उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और उन्हें अतिथि शिक्षकों के नियमित वेतन एवं सेवा नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

आपको बता दें कि चंदोलिया ने अतिथि शिक्षकों की ओर से चंदगी राम अखाड़ा पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में रविवार को शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें गेस्ट टीचरों को आश्वासन दिया था कि उनकी बातों को लेकर वह दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाताक करेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की संवेदनहीन सरकार केवल झूठा प्रचार करती है और दिल्ली के 23000 गेस्ट टीचर्स के साथ धोखा कर रही है। डेली वेजर जैसा व्यवहार वह दिल्ली के गेस्ट टीचर्सों के साथ कर रही है

उन्होंने कहा कि पिछले 07 वर्षों से मानदेय में एक भी रुपया नहीं बढ़ाया,  जबकि समान कार्य समान वेतन होना चाहिए। गर्मी की छुट्टी मई जून में सेलरी नहीं दी जाती इसलिए आज मैंने उपराज्यपाल से मिलकर गेस्ट टीचर्स की सैलरी बढाने की माँग की ।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं दिल्ली सरकार डीएसएसएसबी की परीक्षा आयोजित करा पाने में नाकाम साबित हुई है। स्पेशल एक्सक्यूटर टीचर्स के एग्जाम के लिए 2022 – 2023 में फार्म भरवाए जाने के बाद अभी तक एग्जाम आयोजिन नहीं कराए गए हैं। युवाओं के साथ धोखा है और यह उनके ओवर एज करने की साज़िश है। इसलिए मैंने माननीय उपराज्यपाल महोदय से मिलकर इनके एग्जाम को तुरंत ओयोजित करवाने का भी अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here