संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा के ईर्द-गिर्द घूमती रही। पहले आम आदमी पार्टी ने वर्मा पर विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को लुभाने के लिए नोट बांटने का आरोप लगाया। इसके बाद बीजेपी ने उस पर पलटवार किया। इसी कड़ी में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि AAP दिल्ली में राजनीतिक जमीन खो चुकी है और इसी हताशा में उसके नेता गंदी राजनीति पर उतारू हो गये है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और उनके मंत्री सौरभ भारद्वाज अब गरीब महिलाओं को समाजिक संस्था से मिली सहायता पर गंदी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि केजरीवाल – मार्लेना सरकार ही नहीं पूरी आम आदमी पार्टी अपनी बेबुनियाद महिला सम्मान एवं संजीवनी योजना पर जवाबदेही से बचने के लिए बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की गैर सरकार संगठन (एनजीओ) “राष्ट्रीय स्वाभिमान” के माध्यम से महिलाओं को मिली सहायता पर आपत्ति दर्ज कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आप महिला सम्मान के नाम पर किये फर्जीवाड़े की पोल खुलने से परेशान है और जानबूझ कर “राष्ट्रीय स्वाभिमान” के सेवा कार्य पर आरोप लगा कर विषय भटकाना चाह रही है।