संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें झूठ बोलने में माहिर खिलाड़ी करार दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि केजरीवाल ने कल किदवाई नगर में अपने कार्यक्रम के दौरान एक महिला का परिचय कराते हुए कहा था, इनके पास एपिक कार्ड होने के बावजूद उसका वोट काट दिया गया है, लेकिन आज उसने एक न्यूज एजेंसी को दिये साक्षात्काल में कहा है कि वह त्रिनगर विधानसभा में पंजीकृत वोटर थी और है और हर बार वोट डालती है।
बीजेपी नेता कहा कि सम्बंधित महिला ने समाचार ऐजेंसी से कहा कि उन्होंने केजरीवाल से अपने वोट कटने जैसी कोई बात नहीं की है और उन्होंने शायद किसी गलतफ़हमी में या जानबूझकर यह बयान दिया होगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि हम लगातार कहते रहे हैं कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री झूठ एवं भ्रम की राजनीति करते हैं और उनके बयानों में विश्वसनीयता का अभाव होता है। उन्होंने कहा कि आज संबंधित महिला के बयान के बाद जिस तरह केजरीवाल का झूठ पकड़ा गया, उससे दिल्लीवालों को लगता है कि केजरीवाल ने उन्हें मोहरा बनाकर काफी संख्या में वोट काटे जाने का भ्रम फैलाने की कोशिश की है।
सचदेवा ने कहा कि इस झठी कहानी के बाद अब हम कह सकते हैं कि श्री केजरीवाल पर हमले की कहानियां भी इसी तरह स्वरचित रही होंगी। उन्होंने कहा, “असल में जब से बंगलादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठिए वोटरों की जांच की मांग भाजपा ने उठाई है, तब से श्री केजरीवाल बौखलाए हुए हैं, क्योंकि शायद यह अवैध घुसपैठिए ही आप की जीत की नींव हैं।”