संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः सेवा भारती दिल्ली प्रांत गरीबों, दबे-कुचले और वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजिक संगठनों और व्यक्ति को सम्मानित करेगी। सम्मान समारोह का आयोजन यहां के डॉ. अबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 14 दिसंबर को किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार मुख्य वक्ता होंगे।

इस संबंध में मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सेवा भारती के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष दो व्यक्तियों को सेवा रत्न और 23 व्यक्तियों को सेवा भूषण से सम्मानित किया जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान रमेश अग्रवाल के अलावा सेवा भारतीय के दिल्ली प्रांत के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सेवा सम्मान स्वागत समिति के अध्यक्ष अशोक और सेवा भारतीय के दिल्ली प्रांत के महामंत्री सुनील गुप्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान रमेश अग्रवाल ने बताया कि सेवा भारती का मुख्य उदेश्य साधन संपन्न लोगों को गरीबों, दबे-कुचले, वंचित वर्ग और समाज के अंतिम छोर के लोगों की सेवा कार्यों से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि सेवा सम्मान इसी का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि एक उचित प्रकिया के तहत वंचित और अभावग्रस्त लोगों के जीवन को सुधारने में उत्कृष्ठ योगदान करने वाले संगठनों और व्यक्ति को चुना जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस सम्मान के लिए हर क्षेत्र और वर्ग के लोगों को चयन किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस सम्मान को पाने वाले संगठनों और व्यक्तियों का सेवा भारती से जुड़ा होना आवश्यक नहीं है। उन्होंने बताया कि सेवा भारती ने रतन टाटा को सेवा रत्न से सम्मान किया है, जो सेवा भारती से संबंधित नहीं थे।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष माता झंडेवाला मंदिर और अग्रसेन अस्पताल के दिवंग सुभाष चंद्र को सेवा रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिवंगत सुभाष चंद्र के स्थान पर डॉ.वीणा यह सम्मान ग्रहण करेंगी।

गौरतलब है कि सेवा भारती की स्थापना 1979 में हुई थी। तब से यह संस्थान, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वालंबन, समाजिक संस्कार का अनवरत कार्य कर रही है। मौजूदा समय में सेवा भारती एक लाख 80 हजार सेवा कार्यों के माध्यम से देशभर में गरीबों, वंचितों और समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों का उत्थान करने का काम कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सेवा भारती की ओर से दो डायग्नोस्टिक सेंटर चलाए जा रहे है, जहां पर अभावग्रस्त लोगों को बेहद कम दामों पर एक्सरे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जैसी अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here