मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू से अगल हो रहे हैं।सायरा की वकील वंदना शाह ने आधिकारिक बयान जारी कर दोनों के तलाक की घोषणा की और प्रशंसकों से दोनों की प्राइवेसी बरकरार रखने की मांग की। इसके कुछ समय बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर इस खबर की पुष्टि कर दी।

वंदना शाह ने कहा कि शादी के कई सालों बाद मिसेस सायरा और उनके पति मिस्टर एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। ये फैसला उनके रिश्ते के लिए महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के लिए अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे भरने में कोई भी इस समय सक्षम महसूस नहीं कर रहा है।

वंदना शाह का यह स्टेटमेंट सामने आने के बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर तलाक की पुष्टि कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक नोट लिखते हुए कहा ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। दोस्तों, इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।

पेरेंट्स के तलाक की खबर सामने आने के बाद एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा ने इंस्टाग्राम में पोस्ट शेयर कर प्राइवेसी की मांग की है। खतीजा ने लिखा कि अगर इस मामले के प्रति प्राइवेसी और सम्मान प्रदर्शित किया जा सके तो मैं इसकी बहुत आभारी रहूंगी।

वहीं एआर रहमान के बेटे अमीन ने तलाक की अनाउंसमेंट के बाद पोस्ट शेयर कर कहा कि मैं आप सभी से विनती करता हूं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। समझने के लिए शुक्रिया।

1995 में हुई थी रहमान-सायरा की शादीः एआर रहमान का सायरा से निकाह 12 मार्च 1995 को किया था। उस समय रहमान की उम्र 28 साल थी और सायरा 21 साल की। दोनों ने अरेंज मैरिज की थी, जिसे एआर रहमान की मां ने तय किया था। दोनों की दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा अमीन है।

सायरा बानू का जन्म 20 दिसंबर 1973 को गुजरात के कच्छ में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई कच्छ से करने के बाद सायरा का परिवार चेन्नई आकर बस गया था। सिमी गरेवाल के चैट शो में एआर रहमान ने बताया था कि वो 27 साल के थे और उनके पास अपने लिए दुल्हन तलाशने का समय नहीं था। उन्हें लगा कि ये उनकी शादी का सही समय है, तो एक रोज उन्होंने मां से कह दिया कि मेरे लिए दुल्हन ढूंढो।

रहमान ने बताया था कि उनकी मां अक्सर चेन्नई में सूफी संत मोती बाबा की दरगाह जाया करती थीं। एक रोज उनकी नजर सायरा पर पड़ी, जो बेहद सुंदर और सौम्य थीं। मां उन्हें या उनके परिवार को नहीं जानती थीं, लेकिन आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि वो दरगाह से महज चंद घरों की दूरी पर ही रहती हैं। मां ने एक दिन उनके घर जाकर बात की और इस तरह दोनों की बात 1994 के आखिर में पक्की हो गई।

एआर रहमान ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सायरा से पहली मुलाकात 6 जनवरी 1995 को उनके 28वें जन्मदिन पर हुई थी। सायरा का परिवार उस दिन एआर रहमान को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा था। इसके बाद दोनों की फोन पर बातें शुरू हो गई थीं। सायरा बेहद धार्मिक हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

आपको बता दें कि साल 2022 में एआर रहमान एक अवॉर्ड फंक्शन में पत्नी सायरा के साथ पहुंचे थे। अवॉर्ड लेते हुए एआर रहमान पत्नी को भी मंच तक ले गए। जब उनकी पत्नी ने हिंदी में बात करनी शुरू की, तो रहमान ने उन्हें टोकते हुए कहा था, हिंदी नहीं तमिल में बात करो। इस पर सायरा खामोश हो गईं और कुछ देर बाद माफी मांगते हुए कहा कि माफ करिए मैं फ्लूएंट तमिल नहीं बोल पाती। वीडियो सामने आने के बाद एआर रहमान की जमकर आलोचना हुई थी।

एआर रहमान की बेटी खतीजा (28) ने रजनीकांत की एंथीरन के पुड़िया मनिधा सॉन्ग के साथ सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो कई तमिल गानों को आवाज दे चुकी हैं। साल 2022 में उन्होंने रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की है। एआर रहमान के छोटे बेटे एआर अमीन भी सिंगर हैं। उन्होंने साल 2015 में एआर रहमान के कंपोजिशन की फिल्म ओ कढाल कनमनी के गाने से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here