संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राजधानी राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से स्थिति भयावह होती जा रही है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के रिकॉर्ड 2225 नये मामलें दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 41 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 56 और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा 1327 तक पहुंच गया है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 14 जून को जारी किये गये आंकडों में बताया गया कि यहां पिछले 24 घंटों में 2225 नये मामले आये और कुल मरीजों की संख्या 41182 पर पहुंच गई है। वहीं इस दौरान यहां 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1327 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 878 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं तथा इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या अब 15824 हो गई है। दिल्ली में इस समय 24,032 मामले सक्रिय हैं।

दिल्ली सरकार के अनुसार यहां इस समय 20793  कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं अब तक 2,90,592 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 है। दिल्ली में अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5137 हैं। आईसीयू में 695 और 182 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। आज अस्पतालों में 598 नये मरीज दाखिल हुए और 362 को छुट्टी मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here