दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है। यहां बीती रात को दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद रात में ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जंतर-मंतर पहुंच गईं, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस बात की जानकारी स्वाति मालीवाल ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो भी साझा किया है। पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह धरना स्थल में एंट्री करने की कोशिश कर रही थीं। पहलवानों और दिल्ली पुलिस कर्मी के बीच हुए झगड़े के बाद धरना स्थल को पुलिस ने घेर लिया था। इस दौरान स्वाति मालीवाल के अलावा कई अन्य आम आदमी पार्टी के नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे थे और पहलवानों से मिलने की कोशिश की थी।
So Indian democracy currently working hard to save a Don and to hell with all the women, be they wrestlers, protestors, media.
Shame on us #jantarMantar pic.twitter.com/reG7tyq0S6— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) May 4, 2023
इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे। स्वाति से पहले कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे थे। उन्हें भी दिल्ली पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया और हिरासत में ले लिया। जिसके बाद हुडा ने कहा कि मुझे देश के पहलवानों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। मैं अकेला उनसे मिलना चाहता हूं।