दिल्लीः आज यहां एससीओ (SCO) यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन के डिफेंस मिनिस्टर्स की मीटिंग बैठक होगी। पाकिस्तान इस बैठक में भाग नहीं ले रहा है। पाकिस्तान को छोड़कर एससीओ के सभी सदस्य देशों के रक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ वर्चुअली शामिल हो सकते हैं।
इस बैठक से एक दिन पहले यानी गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के डिफेंस मिनिस्टर से बातचीत की। वो चीन के अलावा भी कुछ देशों के रक्षा मंत्रियों से मिले।
SCO समिट में शामिल देशः आपको बता दें कि SCO का गठन 2001 में हुआ था। इसमें भारत के अलावा चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान भी हैं। इस बार ऑब्जर्वर के तौर पर बेलारूस और ईरान के डेलिगेशन और मिनिस्टर भी हिस्सा ले रहे हैं।
चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने पहले ही साफ कर दिया था कि डिफेंस मिनिस्टर लि शेंगफु भारत जाएंगे। इस बारे में ग्लोबल टाइम्स ने रिपोर्ट भी जारी की थी। उनकी यह विजिट इसलिए भी खास है, क्योंकि डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ समिट में आ रहे सभी डिफेंस मिनिस्टर्स से बातचीत कर रहे हैं।