मुंबईः बॉक्स ऑफिस पर एक और हफ्ता बीत चुका है और इस हफ्ते रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ भारी पड़ी है। लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में करीब 25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बाद जिस तरह से सिनेमाघरों की हालत पतली हुई है, ऐसे में इस कमाई को अच्छा ही माना जा सकता है।वहीं बीते शुक्रवार को रिलीज ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने भी अपने हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 10.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को रिलीज के 16वें दिन ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 16 दिनों में 103.38 करोड़ रुपये हो चुकी है। 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को पहले हफ्ते में एक्सटेंडेड वीकेंड का भी फायदा मिला था। जबकि दूसरे हफ्ते में गुड़ी पड़वा की छुट्टी के कारण बुधवार को फिल्म को थोड़ा ही सही, लेकिन फायदा जरूर हुआ। आगे अगर यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी अपनी करोडों की कमाई के रफ्तार को कायम रख पाती है तो यह आसानी से लाइफटाइम 125 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी। जबकि अगर फिल्म की कमाई में 20-30% की गिरावट आती है तो इसे 120 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन से ही संतोष करना होगा।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ का अब तक का कलेक्शनः
पहला हफ्ता – 78.50 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 10वां दिन – 3.25 करोड़ रुपये
शनिवार, 11वां दिन – 5.50 करोड़ रुपये
रविवार, 12वां दिन – 6.50 करोड़ रुपये
सोमवार, 13वां दिन – 2.25 करोड़ रुपये
मंगलवार, 14वां दिन – 2.65 करोड़ रुपये
बुधवार, 15वां दिन – 2.75 करोड़ रुपये
गुरुवार, 16वां दिन – 2.00 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 103.38 करोड़ रुपये
‘तू झूठी मैं मक्कार’ एक एवरेज हिट फिल्म ही मानी जाएगी। मुंबई सर्किट में यह फिल्म अभी भी अंडर परफॉर्मर है, इस कारण फिल्म के कलेक्शन पर गहरा असर पड़ा है। जबकि दिल्ली-एनसीआर में अभी भी फिल्म की पकड़ मजबूत है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ और ‘ज्विगाटो’ ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाला। यही हाल इस हफ्ते भी दिख रहा है, क्योंकि अनुभव सिन्हा की ‘भीड़’ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर खारिज कर दी गई है। हालांकि, हॉलीवुड फिल्म ‘जॉन विक: चैप्टर 4’ जरूर अपना दम दिखा सकती है।
वहीं, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने पहले सप्ताह में 10.22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने बुधवार को गुड़ी पड़वा की छुट्टी के साथ अपनी पकड़ बनाई थी। लेकिन गुरुवार को एक बार फिर फिल्म की कमाई करोड़ों से सिमटकर लाखों में आ गई है। गुरुवार को रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वीकडेज की शुरुआत होते ही सोमवार को इस फिल्म ने 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन, शुक्रवार – 1.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 2.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 2.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 0.85 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, मंगलवार – 1.05 करोड़ रुपये
छठा दिन, बुधवार – 1.27 करोड़ रुपये
सातवां दिन, गुरुवार – 0.80 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 10.22 करोड़ रुपये
रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ जिस रफ्तार से धीरे-धीरे बढ़ रही है, यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, सिनेमाघरों में लोगों के पास विकल्प की कमी के कारण वीकेंड में इसकी कमाई एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि क्या यह फिल्म 25 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को छू पाएगी।