बिजनेस डेस्कः अमेरिका की मशहूर मीडिया एवं टेक्नोलॉजी कंपनी याहू आईएनसी में काम करने वाले लोगों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। दरअसल कंपनी में छंटनी की तैयारी चल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी 20 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपनी विज्ञापन तकनीक इकाई के एक प्रमुख पुनर्गठन के हिस्से के रूप में यह योजना बना रही है।

जा सकती है 1,600 से अधिक लोगों की नौकरीः प्राप्त रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस इकाई से अपने कुल कार्यबल के 20% से अधिक को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कटौती याहू के एड टेक कर्मचारियों में से करीब 50% से अधिक को प्रभावित करेगा। इससे 1,600 से अधिक लोगों पर असर पड़ेगा।

इससे पहले गुरुवार को याहू में काम करने वाले कर्मचारियों को बताया गया कि कंपनी के 12 फीसदी यानी एक हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा देगी और अगले 6 महीनों में कंपनी बाकी आठ फीसदी यानी 600 लोगों की छंटनी कर दी जाएगी। एक इंटरव्यू में याहू के सीईओ जिन लैंजोन ने कहा कि छंटनी का फैसला आर्थिक मुद्दों का परिणाम नहीं हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले मनोरंजन की दुनिया में अपना नाम बना चुके डिजनी में भी छंटनी का दौर शुरू हो गया है। कंपनी ने अपने सात हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने का फैसला कर लिया है। कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने इस बारे में जानकारी दी थी। पिछले साल ही बॉब ने सीईओ का पद संभाला है।

उधर,  अमेरिका की कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है। टेक कंपनी जूम ने बुधवार को ही अपने 1300 कर्मचारियों को निकालने का एलान किया था। सोमवार को डेल ने अपने छह हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here