चरखी दादरी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में पंचायत खापें दिल्ली कूच करेंगी। हरियाणा की पंचायत खापों ने सरकार से कहा है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर एफआईआर दर्ज हो, सरकार उनको तुरंत बर्खास्त करें और खिलाड़ियों द्वारा लगाए आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो पूरे हरियाणा की पंचायत खापें एकजुट होकर खिलाड़ियों की मांगों को मनवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी।

इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सांगवान, फौगाट, श्योराण, सतगामा, पंवार सहित दर्जनभर के खाप प्रतिनिधियों के अलावा कर्मचारी, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए। करीब दो घंटे चली पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने एकजुट होते हुए देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के साथ कुश्ती महासंघ द्वारा किये जा रहे अत्याचार की घोर निंदा की। साथ ही कहा कि जिस तरह से क्षेत्र की बेटी विनेश फौगाट के आंसू बहते हुए पूरी जानकारी दी, वह बर्दास्त नहीं होगा।

देशभर के खिलाड़ियों को जंतर-मंतर पर बैठना पड़ रहा है तो सरकार व समाज के लिए शर्मनाक है। ऐसा पंचायत खापें कभी नहीं होने देंगी और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी। वहीं पंचायत में अधिवक्ताओं ने भी वर्क सस्पेंड करके पूरे हरियाणा के अधिवक्ताओं को एकजुट कर आंदोलन में साथ देने की बात कही।

पंचायत की अध्यक्षता कर रहे फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में क्षेत्र की पंचायत खापें दिल्ली कूच करेंगी। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज हो और सरकार उसे तुरंत बर्खास्त करें। खिलाड़ियों द्वारा लगाये आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच हो और खेल संघों पर राजनीतिक की बजाये खिलाड़ियों की नियुक्ति होनी चाहिए। कहा कि पहले हरियाणा के खेल मंत्री, अब कुश्ती महासंघ की करतूतों को सहन नहीं करेंगे।

उधऱ, इस मामले में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी महिला एथलीटों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और हम इसे गंभीरता से लेते हैं। हम उनका मनोबल कम नहीं होने देंगे। एथलीटों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here