दिल्लीः मकर संक्रांति के मौके पर रविवार को बिभर्ते गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) नोएडा और गाजियाबाद के झुग्गियों में लगभग 100 से ज्यादा गरीब परिवारों को कंबल, नए कपड़े और खाने के समान का वितरण किया। आपको बता दें कि बिभर्ते एनजीओ हर साल मकर संक्रांति पर गरीब परिवारों को कंबल और कपड़ा का वितरण करती है।
इस मौके पर एनजीओ की ओर से मोहन सिंह,  वरिष्ठ पत्रकार संजीव दुबे, प्रीति सिंह, कृपा शंकर, सचिन कुमार और मनीष कुमार ने गरीबों को कंबल, कपड़ा और खाने के समान देकर उनके प्रति सहानुभूतिक व्यक्त की।
बिभर्ते एनजीओ समाज के सब से नीचलें तबके को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करती है और आगे भी करती रहेगी। बिभर्ते एनजीओ उन लोगों का भी सुक्रिया करती है, जिन लोगों ने इस नेक काम में हमें आर्थिक सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here