स्पोर्ड डेस्कः ईरान की खूबसूरत शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम जितनी खूबसूरत है, उतनी ही निडर भी हैं। सारा ने कजाकिस्तान में एक ऐसा कारनामा कर दिया, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। बेहद खूबसूरत इस युवा खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान हिजाब नहीं पहना, जिससे ईरान के कट्टरपंथियों के दिलों में आग लग गई है। अब इस खिलाड़ी को स्वदेश नहीं लौटने को कहा गया है। उसे धमकी मिल रही है।

सारा खादेम ने ईरान में जारी क्रांति को सपोर्ट किया और टूर्नामेंट में रूस की ओल्गा गिरिया के खिलाफ बिना हिजाब और सिर ढंके गेम खेला। यह तस्वीर सामने आते ही ईरान में बवाल मच गया। उन्हें चेस फेडरेशन के अधिकारियों की ओर से घर नहीं लौटने की बात कही गई।

आपको बता दें कि 1997 में जन्मी सारा FIDE World Rapid और Blitz Chess Championships में हिस्सा लिया। उन्होंने दोनों ही टूर्नामेंट में हिजाब से दूरी बनाए रखी। इससे उनके देश में बवाल मच गया और लगातार उन्हें धमकाया जा रहा है।

वहीं, सारा ने बताया कि उन्हें देश से लगातार कॉल आ रहे हैं और धमकाया जा रहा है। इसपर उन्होंने कहा कि वह स्वदेश लौटेंगी और इस समस्या को खत्म करेंगी। इस बयान के बाद सभी सारा की दिलेरी की तारीफ कर रहे हैं।

सारा ने 2017 में फिल्ममेकर एवं शो प्रजेंटर अरदेशीर अहमदी से शादी की है और वह बेहद मॉडर्न मानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर बिना हिजाब की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

सारा को धमकी मिलने की जानकारी मिलते ही कजाकिस्तान में उन्हें सिक्योरिटी उपलब्ध कराई गई। उन्हें 4 बॉडीगार्ड्स दिए गए, जो महिला खिलाड़ी के होटल रूम के बाहर भी पहरा दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here