इस्लामाबादः रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया है। अब नजम सेठी पीसीबी के चेयरमैन की कुर्सी संभालेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीसीबी के अध्यक्ष के तौर पर नजम सेठी के नाम पर मुहार लगा दी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम हाल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज गंवा दी थी। पाकिस्तान की टीम को पहली बार अपनी जमीं पर इंग्लैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इसी के बाद से इस बात की चर्चा हो रही थी कि रमीज राजा की कुर्सी जा सकती है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड सीरीज के दौरान ही बोर्ड के पूर्व सदस्यों के नेतृत्व में एक गुट ने रमीज को पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया था। इस गुट का दावा था कि पर्दे के पीछे कोई खेल खेला जा रहा है। देश के कानून मंत्रालय ने पीसीबी में बदलाव के लिए बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री से मुलाकात की भी की थी।

अब बात नजम सेठी की करें तो वह जून 2013 से जनवरी 2014 तक, फरवरी 2014 से मई 2014, अगस्त 2017 से अगस्त 2018 तक पीसीबी के चेयरमैन थे। इस तरह से यह उनका चौथा कार्यकाल होगा।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने जब 2018 के आम चुनावों में अधिकांश सीटें जीतीं, तो नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। पीसीबी बोर्ड के संविधान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ही अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों को नामांकित करता है। इसके बाद उनमें से किसी एक को ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ बतौर अध्यक्ष चुनता है। रमीज राजा को 2021 में पीसीबी अध्यक्ष बनाया गया।

इमरान खान के बाद जब शाहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने तो ऐसा माना गया था कि रमीज राजा की कुर्सी जा सकती थी। हालांकि, रमीज काफी दिनों तक अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन और कई आरोपों के बाद उन्हें हटा दिया गया।

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान से 2023 एशिया कप की मेजबानी छीनने की बात भी कही थी। जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम 2023 एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए कोई न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा। इसके बाद रमीज राजा ने अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से टीम का नाम वापस लेने की भी धमकी दी थी। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा था कि लोग इसी तरह का जवाब चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here