स्पोर्ट्सः ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच महज दो दिन में ही समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को छह विकेट से पराजित कर दिया। ब्रिस्बेन में शनिवार को शुरू हुए इस मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। दो दिन में 34 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 33 रन की जरूरत थी,  जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को महज 152 रन पर ऑल-आउट कर दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से काइल वेरेन्ने ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को दो-दो सफलता मिली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 218 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 99 रन ही बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 34 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 4 विकेट गंवाने के बाद हासिल कर लिया। अफ्रीका की ओर से ये चारो विकेट कगिसो रबाडा ने लिए।

इस मुकाबले में अफ्रीका को पहला झटका ओपनर डीन एलगर के रूप में लगा। वे पैट कमिंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यु होकर पवेलियन लौटे। उस समय टीम का स्कोर 2 रन ही था। वहीं एक रन बाद रेसी वैन डेर ड्यूसेन भी लौट गए। उनके जाने के बाद दूसरे ओपनर सरल इरवी भी 5 रन पर चलते बने। चौथे विकेट के रूप में ऑस्ट्रेलिया को टेंबा बावुमा के विकेट मिला। वह 47 रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं अगली गेंद पर काइन भी आउट होगए। 99 रन तक अफ्रीका सभी विकेट खो दिए। 8 बल्लेबाज दहाई तक का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन खाया जोंडो ने बनाए। उन्होंने 85 गेंदों पर 36 रन बनाए। इनके अलावा टेंबा बावुमा ने 29 और केशव महाराज ने 16 रन बनाए।

वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 11.2 ओवर में 4 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए। वहीं नाथन लायन को 1 विकेट मिला।

इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी संघर्ष करते नजर आए। शनिवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए। वहीं रविवार को कंगारू 73 रन पर ही बचे 5 विकेट गंवां दिए। 145 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठा विकेट 181 पर खो दिया। कैमरून ग्रीन 18 रन बना कर मार्को जनसन के शिकार बने। उनका कैच इरवी ने पकड़ा। वहीं नाथन लायन और पैट कमिंस भी बिना खाता लौट गए और मिशेल स्टार्क 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि एलेक्स कैरी 22 रन के साथ नाबाद लौटे।

दूसरी पारी में अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 17.3 ओवर में 76 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं मार्को जेनसन ने 9 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि एनरिक नॉर्टये को 2 और लुंगी एनगिडी को 1 विकेट मिले। दूसरी पारी में अफ्रीका बल्लेबाज फिर फेल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here