में कोरोना संक्रमण रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण के 9304 नये मामले दर्ज किये गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चार जून की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 2.17 लाख लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच हैदराबाद के सीसीएमबी यानी सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बयॉलजी  के वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमितों एक अलग तरह के कोरोना वायरस का पता लगाया है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि फिलहाल यह दक्षिणी राज्य जैसे- तमिलनाडु और तेलंगाना में ज्यादातर पाया गया है। वैज्ञानिकों ने वायरस के इस अनूठे समूह को ‘क्लेड ए3आई’ नाम दिया है, जो भारत में जीनोम सीक्वेंस के 41 फीसदी सैंपलों में पाया गया है। वैज्ञानिकों ने 64 जीनोम का सीक्वेंस तैयार किया है। सीसीएमबी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के फैलने के जीनोम ऐनालिसिस पर एक नया तथ्य सामने आया है। इस वायरस का एक अनूठा समूह भी है जो भारत में मौजूद है। इसे क्लेड ए3आई नाम दिया गया है।’ सीसीएमबी ने कहा कि माना जा रहा है कि यह ग्रुप फरवरी 2020 में वायरस से पैदा हुआ और देशभर में फैल गया। इसमें भारत से लिए गए कोरोना वायरस जीनोम के सभी सैंपलों के 41 फीसदी और सार्वजनिक किए गए वर्ल्ड जीनोम का साढ़े तीन फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here