दिल्ली डेस्कः गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वे कल सुबह साढ़े आठ बजे अहमदाबाद के साबरमीत विधानसभा क्षेत्र में राणिप स्थित निशाल स्कूल में वोट डालेंगे। इससे पहले पीएम मोदी रविवार को एक बार फिर गुजरात पहुंचे। वे अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे मां हीराबा से मिलने गांधीनगर पहुंचे। मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और साथ में चाय भी पी। आपको बता दें कि पीएम मोदी अगस्त और जून में भी मोदी मां से मिलने आए थे। मां से आधे घंटे की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री पार्टी ऑफिस ‘कमलम’ निकल गए। वे सुबह 8.30 बजे वे राणीप में मतदान करेंगे।

 

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अहमदाबाद में लगभग 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का क्षेत्र भी शामिल है। ऐसे में भाजपा के लिए यह चरण अहम होगा। खासकर उत्तर गुजरात, जहां पिछली बार वह कांग्रेस से पिछड़ गई थी।

उत्तर और मध्य-पूर्व गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें 74 सामान्य तो 6 एससी और 13 सीटें एसटी की हैं। कुल 2.51 करोड़ मतदाताओं में से 1.22 करोड़ महिलाएं हैं। 18 से 19 वर्ष के 5.96 लाख मतदाता हैं। 90 वर्ष अधिक उम्र के 5400 मतदाता हैं।

दूसरे चरण की महत्वपूर्ण सीटेः गुजरात में सोमवार को होने वाले मतदान में महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सीटों में अहमदाबाद घाटलोडिया, नरोडा, वटवा, विसनगर, थराद, महेसाणा, विरमगाम, गांधीनगर (दक्षिण), खेडब्रह्मा, मांजलपुर, वाघोडिया, खेरालु, दस्कोई, छोटा उदेपुर, संखेडा आदि शामिल हैं।

दूसरे चरण में महत्वपूर्ण प्रत्याशीः गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव में जिन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, उनमें मुख्यमंत्री और अन्य 8 मंत्री मैदान में हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, मनीषा वकील, अर्जुन चौहाण आदि हैं। इसके अलावा 2017 में पाटीदार आंदोलन का चेहरा बने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिज्ञेश मेवाणी भी उम्मीदवार हैं। बीजेपी के पूर्व मंत्री शंकर चौधरी भी इस चुनावी जंग में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here