स्पोर्ट्स डेस्कः भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को मीरपुर में खेला जाएगा। आपको बता दें कि सात साल बाद टीम इंडिया बांग्लादेश में कोई वनडे मैच खेलेगी। आखिरी बार भारत ने यहां वनडे मैच 2015 में खेला था। 2023 के अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है। इसी को मद्देनजर टीम इंडिया सीरीज में अपनी फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड उतारी है।

यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक 11ः30 बजे शुरू होगा। सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के लिए शिखर धवन और केएल राहुल में होड़ रहेगी। अगले वर्ष भारत में होने वाले वनडे विश्वकप को लेकर भारतीय प्रबंधन अभी से अपनी टीम को आकार देने की तैयार शुरू करना चाहता है। ऐसे में ज्यादा प्रयोगों से भी बचना चाहेगा।

आपको बता दें कि कुछ साल पहले रोहित और धवन की जोड़ी वनडे में काफी पसंद की जाती थी। हालांकि, इस साल खेले 19 वनडे में धवन ने 75.11 के खराब स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि 2016 से 2018 के बीच उनका स्ट्राइक रेट 101 था। केएल राहुल ने 45 वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 85 से अधिक और औसत 45 है। अगर धवन मैच में खेलते हैं तो राहुल को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है। वह मध्यक्रम में पहले भी बल्लेबाजी कर चुके हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

वहीं, विराट कोहली तीसरे नंबर के लिए स्वाभाविक पसंद हैं। श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे अपने आपको चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर रहे हैं। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ईशान किशन पर वरीयता दी जा सकती है। छठवें नंबर पर संजू सैमसन के नहीं होने की स्थिति में रजत पाटीदार या राहुल त्रिपाठी में से किसी एक को जगह मिलने की संभावना है। त्रिपाठी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें हार्दिक पंड्या के विकल्प के रूप में जगह मिलने के ज्यादा आसार हैं।

चोलिट मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किए गए जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका रहेगा। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर भी प्रभावी प्रदर्शन किया था। मीरपुर की पिच थोड़ी धीमी रह सकती है। तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का खेलना लगभग पक्का है।

बांग्लादेश को अपने नियमित कप्तान तमीम इकबाल की कमी खल सकती है। वहीं नए वनडे कप्तान लिटन दास हाल ही में टी-20 विश्वकप में भारत से मिली हार को नहीं भूले होंगे। वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना चाहेंगे। भारतीय बल्लेबाजों के सामने तस्किन अहमद की गेंदबाजी की परीक्षा होगी। मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन, शाकिब अल हसन फॉर्म में हैं।

टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ लगातार छठा वनडे जीतना चाहेगी। अब बात दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए कुल वनडे मुकाबलों की करें, तो दोनों देशों के बीच 36 वनडे हुए हैं। इनमें से भारत ने 30 में जीत दर्ज की है, तो बांग्लादेश ने पांच जीते हैं। वहीं एक बेनतीजा खत्म हुआ। मीरपुर में दोनों देशों के बीच हुए 12 वनडे में से भारत ने नौ में, तो बांग्लादेश ने तीन में जीत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here