खंडवाः मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मप्र में आज यानी शनिवार को चौथा दिन है। राहुल की यात्रा आज सुबह 6 बजे खंडवा जिले के मोरटक्का से हुई, जो करीब 7 बजे बड़वाह पहुंची। यहां से आगे बढ़ने पर रास्ते में उन्होंने कचरा बीनने वाली एक महिला से रुककर बात की।
इसके बाद बड़वाह से करीब 4 किलोमीटर आगे बढ़ने पर राहुल गांधी चोर बावड़ी के पास बने एक होटल पर अचानक चाय ब्रेक के लिए रुक गए। इसी दौरान वहां धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें दिग्विजय सिंह गिर गए। उनके ऊपर कुछ कार्यकर्ता भी गिर गए। तभी अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें उठाया। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई। टी-ब्रेक के बाद राहुल मनिहार की तरफ पैदल चलने लगे।
राहुल की यात्रा के कार्यक्रम…
केरल के वायनाड से सांसद राहुल की यात्रा खरगोन जिले के मनिहार, बलवाड़ा होते हुए महू पहुंचेगी। राहुल यहां आंबेडकर स्मारक पर बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करेंगे। इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर उनके साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत देश तथा प्रदेश के करीब 40 नेता मौजूद रहेंगे।
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Mortakka village, Madhya Pradesh.https://t.co/CTd0E9avlS
— MP Congress (@INCMP) November 26, 2022
कांग्रेस के पूर्व राहुल और मौजूदा अध्यक्ष खड़गे भीम जन्मभूमि स्थित आंबेडकर स्मारक पर बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तथा उपाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि आंबेडकर स्मारक पर दर्शन करने के बाद राहुल अभिभाषक प्रतिनिधि मंडल से मिलेंगे। इसके साथ ही वह गैर राजनीतिक समाज की विभिन्न प्रतिभाओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह ड्रीमलैंड चौराहे पर स्थित सभा काे संबोधित करेंगे। इसके बाद पुराने डिपो मैदान पर नाइट स्टे करेंगे। रविवार सुबह 6 बजे इंदौर के लिए यात्रा शुरू होगी।
आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के सचिव राजेश वानखेड़े ने बताया कि बाहर के पाथवे से ही राहुल गांधी स्मारक में प्रवेश करेंगे। इसके बाद वह बाबा साहेब की दोनों प्रतिमा काे नमन करने के बाद स्मारक के हाल में स्थित अस्थि कलश काे नमन करेंगे। आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के सभी सदस्यों के साथ ही गणमान्यजन ही स्मारक समिति की ओर से मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी शनिवार शाम ड्रीमलैंड चौराहा पर सभा को संबोधित करेंगे। सभा की व्यवस्था देख रहे पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ने बताया सभा के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है। यह मंच लगभग 24 बाय 55 फीट का है। इसकी ऊंचाई 8 फीट है। इस मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत देश व प्रदेश स्तर के लगभग 40 वीआईपी नेता मौजूद रहेंगे। मंच पर अतिथियों का स्वागत मालवा की संस्कृति अनुरूप विशेष साफा पहनाकर किया जाएगा। सभा में मुख्य फोकस महिलाओं की संख्या अधिक रहे, इस पर किया गया है।