मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने एक ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। ऋचा ने अपने ट्वीट में भारतीय सेना को लेकर टिप्पणी है, जिसको लेकर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया के यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने गुरुवार को भारतीय सेना पर ऋचा चड्ढा की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की है। हालांकि इस मुद्दे पर अधिकांश फिल्म इंडस्ट्री अभी मौन है।
अशोक पंडित को ऋचा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने की जल्दी थी। इसलिए उन्होंने एक खबरिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि किसी को भी हमारे सैनिकों का अपमान करने का अधिकार नहीं है। मैं महाराष्ट्र सरकार से ऋचा चड्ढा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की टिप्पणी पर उनके ‘गलवान से हाय’ का जवाब देने के बाद ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया था कि भारतीय सेना जल्द से जल्द पीओके को दोबारा पाने के लिए तैयार है।
अशोक पंडित ने मुंबई पुलिस से ऋचा चड्ढा के खिलाफ उनकी असंवेदनशील टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की भी अपील की। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए लिखा, “मैं @CPMumbaiPolice @MumbaiPolice से अपील करता हूं कि वह हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाने और गाली देने के लिए एक्ट्रेस #Richa Chadha के खिलाफ F.I.R दर्ज करें। वह राष्ट्रवादी ताकतों के प्रति नफरत फैलाने की अपराधी रही हैं।“
इस मुद्दे पर ऋचा चड्ढ़ा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं।